ना मैं उदास हूँ , ना ग्लानि में ,
ना मैं संतप्त हूँ , ना उद्विग्न ।
मुझे ना किसी मंज़िल की तलाश,
ना किसी मुकाम की चाह ।
मैं तो उस पथ का राही हूँ,
जहाँ सिर्फ़ चलना मेरा कर्तव्य है ।
क्योंकि -‘ मेरा वजूद मेरे अव्यक्त से है ‘।
मेरा अव्यक्त अपने आप में सम्पूर्ण है ,परिपूर्ण है ।
मैं उस अव्यक्त को व्यक्त करने का साधन मात्र हूँ ।
Message from Author
अव्यक्त = which cannot be seen .I.e. soul
व्यक्त = which can be seen and felt .I.e body and mind
Author has tried to convey that soul is the master and knows everything. Body and mind (which can be seen and felt )are just instruments to express soul (or soul qualities and soul’s divine plan) as such only body and mind don’t have any value or existence without soul. so there is no requirement for the mind to worry , or create negative thoughts etc.